सब अपने बच्चों को लॉन्च करते हैं, मैं भी करूंगा: सनी देओल

0

बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल भी इस फील्ड की परंपरा को निभाएंगे। सनी देओल अपने बेटे करन देओल को जल्द ही बड़े पर्दे पर लॉन्च करेंगे।

सनी देओल का कहना है कि मैं अपने बेटे के लिए फिल्म निर्देशित करूंगा लेकिन अभी नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अभी अपने बेटे को थोड़ा समय दे रहा हूं, आखिर यह उसकी लाइफ है। सफर तो उसे ही तय करना है।

सनी ने कहा कि मैं अपने…

सब अपने बच्चों को लॉन्च करते हैं, मैं भी करूंगा: सनी देओल

बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल भी इस फील्ड की परंपरा को निभाएंगे। सनी देओल अपने बेटे करन देओल को जल्द ही बड़े पर्दे पर लॉन्च करेंगे।

सनी देओल का कहना है कि मैं अपने बेटे के लिए फिल्म निर्देशित करूंगा लेकिन अभी नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अभी अपने बेटे को थोड़ा समय दे रहा हूं, आखिर यह उसकी लाइफ है। सफर तो उसे ही तय करना है।

सनी ने कहा कि मैं अपने पुत्र को एक साल का समय दे रहा हूं, मैं चाहता हूं वो इतने समय में जितना भी ज्ञान अर्जित करना चाहे कर लें। एक साल बाद मैं उसे लॉन्च करूंगा। उन्होंने कहा माता-पिता अपने पुत्र को केवल लॉन्च कर सकते हैं। इसके बाद आगे की यात्रा उसकी अपनी होती है।

गौरतलब है कि धर्मेन्द्र ने अपने पुत्र सनी देओल को लॉन्च करने के लिए वर्ष 1983 में बेताब और वर्ष 1995 मे बॉबी के लिये बरसात का निर्माण किया था। सनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म यमला पगला दीवाना 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सनी अपने पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी के साथ धमाल मचाते नजर आएंगे। यह फिल्म 07 जून को रिलीज होगी।