सलमान खान के खिलाफ धार्मिक भावना को आहत करने के लिए मामला दर्ज

0

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. वृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के यवतमाल में पुलिस ने सलमान के खिलाफ एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने का मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद असीम मोहम्मद आरिफ नाम के एक शख्स की शिकायत के आधार पर सलमान के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A (धार्मिक भावना को आहत करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शिकायतकर्ता के अनुसार सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन ने हाल ही में मुंबई में एक फैसन शो का आयोजन किया था जहां एक मॉडल ने रैंप पर चलने के दौरान एक टीशर्ट पहनी थी जिसपर अरबी भाषा के कुछ शब्द लिखे थे.

आरिफ का दावा है कि इससे मुस्लिम समुदाय की भावना को चोट पहुंची है. हालांकि पुलिस ने इस मामले पर ज्यादा ना बोलते हुए कहा कि जांच जारी है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.