रितिक रोशन के शूटिंग के दौरान चोटिल होने के बाद खबरें आ रही थी कि बॉलीवुड के दबंग खान सलमान भी फिल्‍म मेंटल की शूटिंग पर पैर में चोट लगवा बैठे हैं लेकिन सल्‍लू मियां ने इन सभी खबरों का खंड़न करते हुए उन्‍हें सिर्फ अफवाह करार दिया है।

सलमान ने ट्विटर पर कहा कि मुझे पता चला कि मीडिया में इन दिनों शूटिंग के दौरान मेरे घायल होने की खबरों ने जोर पकड़ा हु…

सलमान ने बताया चोट की खबरों को अफवाह

रितिक रोशन के शूटिंग के दौरान चोटिल होने के बाद खबरें आ रही थी कि बॉलीवुड के दबंग खान सलमान भी फिल्‍म मेंटल की शूटिंग पर पैर में चोट लगवा बैठे हैं लेकिन सल्‍लू मियां ने इन सभी खबरों का खंड़न करते हुए उन्‍हें सिर्फ अफवाह करार दिया है।

सलमान ने ट्विटर पर कहा कि मुझे पता चला कि मीडिया में इन दिनों शूटिंग के दौरान मेरे घायल होने की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है तो मैं आप सभी को सिर्फ यह बता देना चाहता हूं कि इस तरह की खबरों पर ध्‍यान नहीं दें क्‍योंकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोग किस तरह से इस तरह की खबरों को हवा देते हैं।

सल्‍लू ने ट्विटर पर लिखा कि मैं इन दिनों फिल्‍म की शूटिंग को लेकर हैदराबाद में हूं और पूरी तरह से ठीक हूं। उन्‍होंने कहा कि हां दौड़ते समय मेरे पैर में थोड़ा खिचांव आ गया था जिसकों लेकर इतनी बड़ी खबर बना दी गई कि मेरे चोट की तुलना रितिक से कर दी गई।

फिल्‍म मेंटल को सलमान खान के भाई सोहेल ही बना रहा है और यह फिल्‍म 24 जनवरी तक सिनेमाघरों में आएगी।

By parshv