सलमान संग स्‍क्रीन शेयर करने को एक्‍साइटेड जैकलीन

0

सलमान खान और श्रीलंकाई ब्‍यूटी जैकलीन फर्नांडिस अगले साल फिल्‍म ‘किक’ में स्‍क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्‍म जल्‍द ही फ्लोर पर जाने वाली है। फिल्‍म की शुरुआती शूटिंग ब्रिटेन में होगी। जैकलीन इन दिनों सलमान के साथ काम करने को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं।

फिल्‍म ‘किक’ के एक सूत्र ने बताया कि जल्‍द ही इस फिल्‍म की शूटिंग ब्रिटेन में शुरू होने वाल…

सलमान संग स्‍क्रीन शेयर करने को एक्‍साइटेड जैकलीन

सलमान खान और श्रीलंकाई ब्‍यूटी जैकलीन फर्नांडिस अगले साल फिल्‍म ‘किक’ में स्‍क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्‍म जल्‍द ही फ्लोर पर जाने वाली है। फिल्‍म की शुरुआती शूटिंग ब्रिटेन में होगी। जैकलीन इन दिनों सलमान के साथ काम करने को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं।

फिल्‍म ‘किक’ के एक सूत्र ने बताया कि जल्‍द ही इस फिल्‍म की शूटिंग ब्रिटेन में शुरू होने वाली है। इसका फर्स्‍ट पार्ट ब्रिटेन में ही शूट किया जाना है। सबकुछ ठीक रहा तो जैकलीन और सलमान समेत पूरी यूनिट इस महीने के अंत तक ब्रिटेन में होगी।

इन दिनों बॉलीवुड में साउथ की रीमेक फिल्‍में काफी धमाल मचा रही हैं। ‘किक’ भी साल 2009 में आई सफलतम तेलुगू फिल्म ‘किक’ की ही रीमेक है। फिल्‍म के प्रोड्यूसर-डायरेक्‍टर साजिद नाडियाडवाला हैं। यह फिल्‍म 2014 में रिलीज होगी, लेकिन डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है।

जैकलीन फर्नांडिस ने बतौर लीड एक्‍ट्रेस फिल्‍म ‘अलादीन’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। इस फिल्‍म में उनके अपोजिट रितेश देशमुख थे। यह फिल्‍म तो बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन श्रीलंकाई ब्‍यूटी जैकलीन ने सभी का मन मोह लिया। तब से अब तक जैकलीन कई बड़ी फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं। पिछले दिनों रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘रेस 2’ में उनका काम काफी पसंद किया गया।

हालांकि अभी तक जैकलीन को बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के साथ काम करने का मौका नहीं मिला है। इसलिए जैकलीन ‘किक’ को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं, क्‍योंकि इस फिल्‍म में उनके अपोजिट सलमान खान हैं।

फिल्‍म ‘किक’ में सलमान और जैकलीन के अलावा रणदीप हुडा, परेश रावल, सुनील शेट्टी, अर्जुन कपूर, और महेश मांजरेकर इंपॉर्टेंट रोल्‍स में नजर आएंगे।