सारा ज़माना सिर्फ अमिताभ बच्चन का दीवाना

0

बॉलीवुड के महानायक, बिग बी, विजय या फिर कुछ और किसी भी नाम से भी बुलाओं, अमित जी के बारे में जितना कहा जाए वह कम होगा।शायद ही कोई होगा जो बिग बी जैसा नहीं बनना व उनके साथ काम करने की  ख्वाहिश ज़रुर करता है। औऱ हां, अगर कोई बिग बी के साथ काम नहीं कर पाता तो इनकी फिल्म की रीमेक बना देता है अथवा उनरी फिल्मों के गीत को फिर सेशूट करके अपने गाने को बिग… सारा ज़माना सिर्फ अमिताभ बच्चन का दीवाना

बॉलीवुड के महानायक, बिग बी, विजय या फिर कुछ और किसी भी नाम से भी बुलाओं, अमित जी के बारे में जितना कहा जाए वह कम होगा।शायद ही कोई होगा जो बिग बी जैसा नहीं बनना व उनके साथ काम करने की  ख्वाहिश ज़रुर करता है। औऱ हां, अगर कोई बिग बी के साथ काम नहीं कर पाता तो इनकी फिल्म की रीमेक बना देता है अथवा उनरी फिल्मों के गीत को फिर सेशूट करके अपने गाने को बिग बी को ट्रिब्यूट करना पसंद करता है। जैसा कि आप जानते है कि आजकल बिग बी पर फिल्माएं गए दो गानों ने मार्केट में हल्ला मचा रखा है, इनमें शामिल है फिल्म ‘शूट ऑउट एट वडाला का आयटम सांगबबली बदमाश‘।शूट ऑट एट वडाला का गाना जुम्मा-चुम्मा देको बिग बी की फिल्महम से लिया गया है, जिसमें जॉन अब्राहम बड़े बच्चन कि तरह लग रहे हैं।वहीं प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘बबली बदमाश’ में प्रियंका  की ड्रेस अमिताभ बच्चन की फिल्म याराना की तरह लग रही है। जिसमें बिग बी ने लाईट वाली ड्रेस पहनी है।निर्देशक संजय गुप्ता ने कहा कि वो शुरू से बच्चन साहब की फिल्में देखते आ रहे हैं। याराना से सारा  जमाना और हम फिल्म से जुम्मा चुम्माउनके यादगार गाने हैं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं पअपने संदिदा फिल्म के गानों को  अपनी फिल्म के ज़रिये ताजा कर रहा हूं।बालाजी मोशन पिक्चर्स की संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म शूटआउट एट वडाला में जॉन अब्राहम, कंगना रनोट, अनिल कपूर, रोनित  रॉय, मनोज वाजपेयी, तुषार कपूर, सोनू सूद, महेश मांजरेकर और सिद्धांत कपूर जैसे कलाकारों के किरदार हैं।यह फिल्म एक मई को सिनेमाघरों में प्रर्दशति होने जा रही है।