हिम्मतवाला के बाद एक और रिमेक फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’, पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई हिम्मतवाला ने कर दिया बुरी तरह निराश। लेकिन क्या इस हफ्ते की नई फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ ने कर दी है इसकी भरपाई। जितना मज़ेदार है ‘चश्मे बद्दूर’ का प्रोमो क्या उतनी ही इंटरेस्टिंग है ये फिल्म, जितना हंसाया है इसके प्रोमो ने क्या उतना ही गुदगुदा पाएगी पूरी की पूरी फिल्म। क्या कॉम…
हिम्मतवाला के बाद एक और रिमेक फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’, पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई हिम्मतवाला ने कर दिया बुरी तरह निराश। लेकिन क्या इस हफ्ते की नई फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ ने कर दी है इसकी भरपाई। जितना मज़ेदार है ‘चश्मे बद्दूर’ का प्रोमो क्या उतनी ही इंटरेस्टिंग है ये फिल्म, जितना हंसाया है इसके प्रोमो ने क्या उतना ही गुदगुदा पाएगी पूरी की पूरी फिल्म। क्या कॉमेडी किंग डेविड धवन की एक बार फिर से शानदार वापसी हुई है?जी हां, डेविड धवन ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है। डेविड ने ये साबित कर दिया है कि इस उम्र में भी उनमें शानदार फिल्म बनाने का माद्दा है। फिल्म में शाहरुख, सलमान और अक्षय जैसा बड़ा सितारा ना होने के बावजूद भी डेविड ने बेहतरीन फिल्म बनाई है। अली, दिव्येंदु और सिद्धार्थ के दम पर डेविड ने पूरी फिल्म को इतना बड़ा बना दिया कि आप 2 घंटे लगातार इस फिल्म को देखकर हंसते रहेंगे।फिल्म में ज़बरदस्त कॉमेडी है और तीनों हीरोज़ की एक्टिंग लाजवाब है। फिल्म में जो पूरी तरह छाए रहे वो थे अली ज़ाफर, दिव्येंदु का शायारा अंदाज़ भी फिल्म की यूएसपी है। फिल्म की इकलौती हीरोइन तापसी ने भी ठीक-ठाक एक्टिंग की है। फिल्म में एक नहीं, बल्कि दो सरप्राइज़ एलिमेंट्स हैं, अनुपम खेर और ऋषि कपूर। एक तरफ जहां अनुपम डबल रोल से आपको हंसा-हंसा कर पागल कर देंगे, तो वहीं ऋषि कपूर का अब तक सबसे मस्त अवतार आपको देखने को मिलेगा। इतने मस्तीखोर वो शायद ही किसी फिल्म में दिखे होंगे।’चश्मे बद्दूर’ की जो सबसे बड़ी कमज़ोरी है वो है इसका म्यूज़िक ‘हर एक फ्रैंड कमीना होता है’ इस गाने को छोड़कर कोई भी गाना आपको बहुत अच्छा नहीं लगेगा। फिल्म में ज़रूरत से ज़्यादा गाने डाले गए हैं। अगर वो नहीं होते तो फिल्म थोड़ी और मज़ेदार हो सकती थी। एक बात और इस फिल्म को एंज्वॉय करना है तो अपना दिमाग घर पर छोड़कर आईएगा। साफ शब्दों में कहें तो ये एक माइंडलेस कॉमेडी है। कुल मिलाकर ये इस फिल्म में कॉमेडी की बाढ़ है, जिसे ज़्यादातर जनता एंज्वॉय करेगी। कॉमेडी फिल्में देखने वालों को ये फिल्म मिस करना मना है।