इमालवा – मनोरंजन | अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक लेने संबंधी अफवाहों के बीच ऋतिक रोशन ने पहली बार इस पर अपना मुंह खोला है। अपनी फिल्म ‘कृष 3’ के प्रमोशन से जुड़े एक कार्यक्रम में ऋतिक रोशन ने अपनी इंटीरियर डिजाइनर पत्नी सुजैन से अलग होने की अफवाहों का बुरी तरह से खंडन किया है।
ऋतिक रोशन ने इस बात का खंडन करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “एक विचार है-आपके जीवन में उन लोगों का महत्व अधिक होता है जो आपसे प्यार करते हैं।”
इधर सुजैन की बहन फराह खान अली ने भी ऐसी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि “हस्तियों को लेकर हमेशा ही अफवाहें उड़ती रहेंगी। हर पढ़ी बात का यकीन न करें।”
सुजैन और ऋतिक ने 2000 में शादी की थी। उनके बीच तलाक की अफवाह ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन की बर्थडे पार्टी के बाद से शुरू हुई थीं। इस जन्मदिन पार्टी में सुजैन आकर कुछ ही मिनटों में वापस लौट गई थीं।