सुपरहिट साबित होगी फरहान की भाग मिल्‍खा भाग

0

इस शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्‍म भाग मिल्‍खा भाग के सुपरहिट होने पर मोहर लग चुकी हैं। फिल्‍म के ट्रैलर लॉंच के बाद निर्देशक ने इस फिल्‍म को बनाने से पहले फरहान अख्‍तर द्वारा की गई कड़ी मेहनत को लोगों के सामने रखा है।

इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट यट्यूब पर जमकर यह दिखाया जा रहा है कि किस तरह से मिल्‍खा सिंह की तरह दिखने के लिए मेहनत की थी। मिल्‍खा…

सुपरहिट साबित होगी फरहान की भाग मिल्‍खा भाग

इस शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्‍म भाग मिल्‍खा भाग के सुपरहिट होने पर मोहर लग चुकी हैं। फिल्‍म के ट्रैलर लॉंच के बाद निर्देशक ने इस फिल्‍म को बनाने से पहले फरहान अख्‍तर द्वारा की गई कड़ी मेहनत को लोगों के सामने रखा है।

इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट यट्यूब पर जमकर यह दिखाया जा रहा है कि किस तरह से मिल्‍खा सिंह की तरह दिखने के लिए मेहनत की थी। मिल्‍खा को एक एथलीट की तरह दिखने के लिए 18 महीने का वक्‍त लगा। मिल्‍खा ने वजन करने के लिए 6 महीने तक चावल, रोटी और शराब का सेवन नहीं किया।

मिल्‍खा सिंह ने जब फरहान को देखा तो उन्‍होंने भी उनके काम की तारीफ की। हालांकि इस फिल्‍म में उनके साथ सोनम कपूर दिखाई देंगी। इस फिल्‍म के लिए फरहान ने जहां इतनी ज्‍यादा मेहनत की है वहीं सोनम कपूर ने फीस लेने से इंकार कर दिया है।

अब जब किसी फिल्‍म से बॉलीवुड सितारे इतने ज्‍यादा भावनात्‍मक रूप से जुड़े हो तो उसका सुपरहिट होना तय माना जा रहा हैं।