सुरक्षाकर्मी से हुए झगड़े को लेकर अब पछता रहे हैं शाहरूख

0

कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरूख खान ने स्वीकार किया कि उन्हें आईपीएल के पिछले सत्र के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षाकर्मी से झगड़ा नहीं करनी चाहिए थी जिसके बाद एमसीए ने उन पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया था।

बकौल शाहरूख, बीते हुए समय को याद करूं तो मुझे वैसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था। वहीं दूसरी ओर, यह ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में सचमुच सोच…

सुरक्षाकर्मी से हुए झगड़े को लेकर अब पछता रहे हैं शाहरूख

कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरूख खान ने स्वीकार किया कि उन्हें आईपीएल के पिछले सत्र के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षाकर्मी से झगड़ा नहीं करनी चाहिए थी जिसके बाद एमसीए ने उन पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया था।

बकौल शाहरूख, बीते हुए समय को याद करूं तो मुझे वैसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था। वहीं दूसरी ओर, यह ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में सचमुच सोचता हूं।

यह पूछने पर कि सात मई को जब केकेआर की टीम वानखेड़े स्टेडियम में मुंर्बइ इंडियंस से भिड़ेगी तो वह क्या करेंगे, इस पर शाहरूख ने कहा, मैं नहीं चाहता कि मुझे गलत समझा जाये लेकिन अगर मैं स्टेडियम में प्रवेश करता हूं तो वे क्या करेंगे? मुझे गोली मार देंगे?

शाहरूख ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह अधिकारियों को धोखा देने के लिये मुखौटा भी पहन सकते हैं। बीती रात एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मैं नहीं जानता, वर्ना मुझे मुखौटा पहनना होगा, मुझे नकली मूछों के साथ इसे पहनना होगा। लेकिन मैं कोई तनाव नहीं चाहता इसलिए मैं वानखेड़े के बाहर इंतजार करूंगा और अपने खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाउंगा।

शाहरूख ने आगे कहा, जब तक मेरी टीम को वानखेड़े स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है, सब ठीक है। हम मैच जीतेंगे। मुझे मैच जीतने के लिये वहां मौजूद रहने की जरूरत नहीं है।