फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने बंगाली लेखक शरदेंदू बनर्जी द्वारा गढ़े गये अत्यंत लोकप्रिय किरदार ब्योमकेश बख्शी को बड़े पर्दे पर उतारने की योजना बनाई है।
1990 के दशक में बासु चटर्जी के धारावाहिक के जरिये दूरदर्शन पर रंजीत कपूर अभिनीत ब्योमकेश बख्शी नामक किरदार घर-घर में लोकप्रिय हो गया था। दिबाकर की फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस प्रसिद्ध…
फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने बंगाली लेखक शरदेंदू बनर्जी द्वारा गढ़े गये अत्यंत लोकप्रिय किरदार ब्योमकेश बख्शी को बड़े पर्दे पर उतारने की योजना बनाई है।
1990 के दशक में बासु चटर्जी के धारावाहिक के जरिये दूरदर्शन पर रंजीत कपूर अभिनीत ब्योमकेश बख्शी नामक किरदार घर-घर में लोकप्रिय हो गया था। दिबाकर की फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस प्रसिद्ध पात्र की भूमिका अदा करेंगे।
फिल्म का शीर्षक डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी होगा जो 12 दिसंबर, 2014 को भारत और विदेश के सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।
दिबाकर ने यशराज फिल्म्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन्स के संयुक्त उपक्रम के तौर पर बनाई जा रही फिल्म के बारे में बताया, हम ब्योमकेश बख्शी को फिर से पर्दे पर उतार रहे हैं। उनके बिल्कुल पहले मामले से। दिबाकर बनर्जी की यह फिल्म 1940 के दशक के कलकत्ता की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी।