जिया खान की खुदकुशी के बाद जेल ही हवा खा रहे आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को बॉलीवुड में लॉंचिग करने की खबरों का खंड़न करते हुए दबंग खान सलमान ने कहा कि मेरे पास इतना समय नहीं कि मैं दूसरों के बारे में सोच सकूं।
सलमान का यह बयान जिया खान की मां के उस बयान के बाद आया है जिसमें यह कहा कि था कि उन्होंने ही सूरज और जिया के ब्रैकअप को कराने में मद…
जिया खान की खुदकुशी के बाद जेल ही हवा खा रहे आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को बॉलीवुड में लॉंचिग करने की खबरों का खंड़न करते हुए दबंग खान सलमान ने कहा कि मेरे पास इतना समय नहीं कि मैं दूसरों के बारे में सोच सकूं।
सलमान का यह बयान जिया खान की मां के उस बयान के बाद आया है जिसमें यह कहा कि था कि उन्होंने ही सूरज और जिया के ब्रैकअप को कराने में मदद की। अब जब कोई सलमान पर इतना बड़ा आरोप लगाए तो वह कैसे चुप बैठ सकते थे तो उन्होंने सामने आते हुए कहा कि मुझे भी जिया के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ। वह काफी अच्छी लड़की थी लेकिन मीडिया में मुझे लेकर जिस तरह की खबरें आ रही हैं मैं उन्हें देखकर वाकई में बेहद ही आश्चर्यचकित हूं क्योंकि सूरज और जिया के बारे में मुझे भी इतना ही पता है जितना दूसरों को।
जिया की मां राबिया ने कहा कि जिया ने कई बार सूरज से कहा कि उसे भी सलमान से मिलवा दे, लेकिन सूरज उसे हमेशा मना कर देता था। सूरज के पिता आदित्य पंचोली को उन दोनों के रिश्तें से काफी ऐतराज था इसलिए दोनों को अलग करने के लिए सलमान का सहारा लिया। हालांकि इस सबके बाद सलमान ने कहा कि सूरज के पिता आदित्य पंचोली ने कभी मुझसे जिया और सूरज के रिलेशन में हस्तक्षेप करने को नहीं कहा। मेरी सहानुभूति जिया के परिवारवालों के साथ है, पर जिया की मां ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं वो बेतुके हैं।