मुंबई। आखिरकार डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म ‘एमएसजी: मैसेंजर ऑफ गॉड’ को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होगी।
आपको याद दिला दें कि इस महीने की शुरुआत में एमएसजी को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के विरोध में लीला सैमसन ने बोर्ड के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया था। सैमसन के इस्तीफे के बाद बोर्ड के 9 और सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था।
हालांकि बाबा राम रहीम का दावा है कि इस फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।