स्टीवर्ट की बेवफाई को से बेहाल हुए पैटिन्सन

0

ट्विलाइट स्टार रॉबर्ट पैटिन्सन अब तक अपनी पूर्व गर्लफ्रैंड क्रिस्टेन स्टीवर्ट की बेवफाई को भूल नहीं पाए हैं।

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि पिछले साल जब निर्देशक रूपर्ट सैंडर्स के साथ स्टीवर्ट के प्रेम संबंधों का पता चला तो पैटिन्सन और स्टीवर्ट अलग हो गए थे।

एक सूत्र ने बताया पैटिन्सन इसलिए अलग हो गए क्योंकि उनके लिए स्टीवर्ट का छल असहनीय…

स्टीवर्ट की बेवफाई को से बेहाल हुए पैटिन्सन

ट्विलाइट स्टार रॉबर्ट पैटिन्सन अब तक अपनी पूर्व गर्लफ्रैंड क्रिस्टेन स्टीवर्ट की बेवफाई को भूल नहीं पाए हैं।

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि पिछले साल जब निर्देशक रूपर्ट सैंडर्स के साथ स्टीवर्ट के प्रेम संबंधों का पता चला तो पैटिन्सन और स्टीवर्ट अलग हो गए थे।

एक सूत्र ने बताया पैटिन्सन इसलिए अलग हो गए क्योंकि उनके लिए स्टीवर्ट का छल असहनीय था। वह कभी नहीं भूल पाएंगे। एक सुपर स्टार होने के नाते असुरक्षा की भावना तो होती ही है और जो पिछले साल हुआ वह एक बुरा अनुभव था।

गौरतलब है पिछले साल की घटना के बाद पैटिन्सन को लगने लगा कि ज्यादातर महिलाएं उनसे केवल उनकी प्रसिद्धि की वजह से संबंध रखना चाहती हैं।