हर तरह के किरदार करना चाहता हूं:ऋषि कपूर

0

80 के दशक के चॉकलेटी हीरो ऋषि कपूर का कहना है वह एक योग्य अभिनेता हैं तथा वह चरित्र भूमिकाएं करना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक पिता की भूमिका नहीं करना चाहते।

अभिनेता ऋषि कपूर आज भी हर तरह के किरदार को निभाने में अव्वल हैं लेकिन वे सिर्फ पिता के चरित्र में ही बंध कर नहीं रहना चाहते हैं। ऋषि कपूर कहते हैं कि ‘अग्निपथ’ में भले ही उन्होंने…

हर तरह के किरदार करना चाहता हूं:ऋषि कपूर

80 के दशक के चॉकलेटी हीरो ऋषि कपूर का कहना है वह एक योग्य अभिनेता हैं तथा वह चरित्र भूमिकाएं करना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक पिता की भूमिका नहीं करना चाहते।

अभिनेता ऋषि कपूर आज भी हर तरह के किरदार को निभाने में अव्वल हैं लेकिन वे सिर्फ पिता के चरित्र में ही बंध कर नहीं रहना चाहते हैं। ऋषि कपूर कहते हैं कि ‘अग्निपथ’ में भले ही उन्होंने रऊफ लाला का रोल प्ले कर लोगों का दिल जीत लिया हो, लेकिन आने वाले समय में वे हर तरह के किरदार करना चाहते हैं।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ‘दो दुनी चार’ में स्कूल शिक्षक संतोष दुग्गल की भूमिका कर चुके अभिनेता ने कहा, “अगर मैं किसी फिल्म में हूं, तब इसके निर्माता को इस बात का पूरा फायदा उठाना चाहिए ताकि मैं अभिनय कर सकूं और खुद को योग्य अभिनेता महसूस कर सकूं और मैं अच्छा अभिनय करना चाहूंगा, यही मेरी इच्छा है।

अतुल सभरवाल की शुक्रवार को प्रदर्शित हुई फिल्म ‘औरंगजेब’ में ऋषि कपूर ने हरियाणा के पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है।