हिट एंड रन केस : सजा के खिलाफ सलमान की याचिका पर 30 जुलाई को सुनवाई

0

2002 के हिट एंड रन मामले में मिली 5 साल की सजा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की गई सुपरस्टार सलमान खान की याचिका पर 30 जुलाई को सुनवाई शुरू होगी। गौरतलब है कि इसी साल मई में मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने सलमान को इस मामले में पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, जिस दिन सजा मिली, उसी दिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाते हुए उन्हें रिहा कर दिया था। सलमान ने सेशन कोर्ट से मिली सजा को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत के खिलाफ याचिका

हिट एंड रन मामले में है कि सुप्रीम कोर्ट ने वह याचिका खारिज कर दी है, जिसमें सलमान को मिली जमानत को रद्द करने की मांग की गई थी। यह याचिका मामले से जुड़े एक कांस्टेबल की मां ने दायर की थी, जिनका ट्रांसफर मुंबई से दिल्ली कर दिया गया था। बता दें कि इस कांस्टेबल का निधन हो चुका है।

क्या है हिट एंड रन केस

28 सितंबर 2002 को बांद्रा में बेकरी के बाहर सलमान खान की कार से कुचलकर एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि चार घायल हो गए थे। मामले में सलमान पर गैर इरादतन हत्या के आरोप लगाए गए थे।