हिट एंड रन मामला: सलमान की याचिका पर होगा फैसला

0

हिट एंड रन मामले में मुंबई की एक अदालत अभिनेता सलमान खान की अपील पर आज फैसला सुनाएगी। इस मामले में कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा चलाने का आदेश दिया था। इसी फैसले के खिलाफ सलमान खान ने अपील की थी।

साल 2002 के हिट एंड रन मामले में मुंबई की सेशन कोर्ट अभिनेता सलमान खान की अपील पर सुनवाई करेगी। कोर्ट उनकी उस याचिका पर सुनवाई करेगी जिसमे…

हिट एंड रन मामला: सलमान की याचिका पर होगा फैसला

हिट एंड रन मामले में मुंबई की एक अदालत अभिनेता सलमान खान की अपील पर आज फैसला सुनाएगी। इस मामले में कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा चलाने का आदेश दिया था। इसी फैसले के खिलाफ सलमान खान ने अपील की थी।

साल 2002 के हिट एंड रन मामले में मुंबई की सेशन कोर्ट अभिनेता सलमान खान की अपील पर सुनवाई करेगी। कोर्ट उनकी उस याचिका पर सुनवाई करेगी जिसमें उन पर गैर इरादतन हत्या का केस ना चलाने की मांग की गई है। 31 जनवरी को मजिस्ट्रेट अदालत ने सरकारी पक्ष की अपील को स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला चलाने का आदेश दिया था। कोर्ट के सामने सुनवाई के लिए सवाल ये है कि

-मजिस्ट्रेट कोर्ट के गैर इरादतन हत्या का मामला चलाने के फैसले को बरकरार रखा जाए ? या -सलमान खान की अपील पर नये सिरे से नई धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या का केस न चलाया जाए?

वहीं पीड़ितों की वकील आभा सिंह ने सेशन कोर्ट में याचिका दी है कि उन्हें सरकारी वकील को मदद करने का मौका दिया जाए। उनका आरोप है कि इस मामले में गलत सबूत पेश कर सलमान खान को राहत दी गई है।

दरअसल 28 सितंबर, 2002 को रात के करीब दस बजे सलमान खान अपनी लैंड क्रूजर कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। उसी वक्त वो कार पर काबू खो बैठे और फुटपाथ पर सो रहे पांच मजदूरों को कुचल दिया जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। इसके बाद 29 सितंबर, 2002 को उन्हें लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मेडिकल रिपोर्ट में उनके नशे में होने की पुष्टि हुई। 2 जुलाई, 2003 से बांद्रा के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने मामले का ट्रायल शुरु हुआ, तब से लेकर अब तक मामले में कई उतार-चढ़ाव आए। करीब 64 गवाहों  के बयान दर्ज किए गए, 87 बार मामले की सुनवाई हुई लेकिन सलमान खान कभी कभार ही कोर्ट में हाजिर हुए।

यह सिलसिला लंबा होता चला गया और करीब दस-ग्यारह सालों में तारीख दर तारीख ये मामला उलझता चला गया। अब कोर्ट इस मुकदमे की किस्मत तय करेगी। देखना ये है कि अगर केस चला, तो क्या सलमान सुनवाई के दौरान लगातार कोर्ट में हाजिर होंगे।