हिम्‍मतवाला को देखने के लिए दर्शकों ने जुटाई हिम्‍मत

0

साजिद खान की फिल्‍म ‘हिम्‍मतवाला’ के रिलीज होने से पहले इसके बारे में बड़े-बड़े वादे किए जा रहे थे लेकिन जैसे ही फिल्‍म रिलीज हुई तो दर्शकों को इसे देखने के लिए हिम्‍मत का सहारा लेना पड़ा।फिल्‍म के पहले ही शो से यह पूरी तरह से साफ हो गया था कि यह फिल्‍म श्रीदेवी और जीतेंद्र की ‘हिम्‍मतवाला’ के आस-पास भी नहीं टिकती है। हालांकि फिल्‍म को लेकर कुछ लोग… हिम्‍मतवाला को देखने के लिए दर्शकों ने जुटाई हिम्‍मत

साजिद खान की फिल्‍म ‘हिम्‍मतवाला’ के रिलीज होने से पहले इसके बारे में बड़े-बड़े वादे किए जा रहे थे लेकिन जैसे ही फिल्‍म रिलीज हुई तो दर्शकों को इसे देखने के लिए हिम्‍मत का सहारा लेना पड़ा।फिल्‍म के पहले ही शो से यह पूरी तरह से साफ हो गया था कि यह फिल्‍म श्रीदेवी और जीतेंद्र की ‘हिम्‍मतवाला’ के आस-पास भी नहीं टिकती है। हालांकि फिल्‍म को लेकर कुछ लोगों ने कहा कि नई कहानी के साथ फिल्‍म में कुछ नया दिखाया गया है लेकिन जैसे ही दर्शक इस फिल्‍म को देखते ही हिम्‍मत जुटाते वैसे ही खबरें आने लगी कि इसमें नया कुछ नहीं है।फिल्‍म में एक गाना जो पुरानी फिल्‍म से लिया गया है, सिर्फ वहीं दर्शकों को पसंद आया। फिल्‍म में बाकि कुछ ऐसा नहीं था जिसे देखकर दर्शकों को कुछ भी अच्‍छा लगे। हालांकि परेश रावल की एक्टिंग थोड़ी अच्‍छी थी, परंतु अजय जैसे अकेले ही 50 लोगों को मारते हैं उससे लोग काफी ऊब गए।खैर साजिद की यह कोई पहली फिल्‍म नहीं थी जिसको देखने के लिए दर्शकों ने हिम्‍मत जुटाई। इससे पहले उनकी बहन और जीजा शिरिष कुंद्र की तीस मार खां को देखकर भी लोगों की यही प्रतिक्रिया थी। साजिद ने इस फिल्‍म को बनाने में 75 करोड़ खर्च कर डाले लेकिन पहले सप्‍ताह में फिल्‍म 31 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई।