पिछले दो सालों से बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से दबंगई दिखाने वाले अभिनेता सलमान खान के लिए साल 2013 काफी सूखा रहने वाला है। इसे हम इसलिए कह रहे हैं जहां इस साल शाहरुख खान चेन्नई एक्सप्रेस से बॉक्स आफिस पर एंट्री करने वाले हैं वहीं सल्लू मियां है खाली हाथ।साल 2010 से 2012 तक कई बड़ी हिट फिल्में देने के बाद सलमान खान अपने भाई सोहेल की फिल्म मेंट…
पिछले दो सालों से बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से दबंगई दिखाने वाले अभिनेता सलमान खान के लिए साल 2013 काफी सूखा रहने वाला है। इसे हम इसलिए कह रहे हैं जहां इस साल शाहरुख खान चेन्नई एक्सप्रेस से बॉक्स आफिस पर एंट्री करने वाले हैं वहीं सल्लू मियां है खाली हाथ।साल 2010 से 2012 तक कई बड़ी हिट फिल्में देने के बाद सलमान खान अपने भाई सोहेल की फिल्म मेंटल में काम कर रहे हैं लेकिन खबरें है कि फिल्म की अभी काफी शूटिंग बाकी है जिसको पूरा करने के लिए 4 से 5 माह का वक्त लग सकता है इसलिए उनकी यह फिल्म इस साल रिलीज होगी या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है।पहले खबरें थी कि सलमान इस फिल्म की शूटिंग ईद से पहले कर लेंगे और उनके चाहने वाले भी यहीं चाहते थे कि सल्लू मियां उन्हें ईदी दें लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। हालांकि इस फिल्म के लेट होने की वजह सलमान खान की इस साल कई कोर्ट केसों के साथ-साथ बीमारी के लिए अमेरिका इलाज कराने जाना भी बताया जा रही हैं। वहीं सोहेल भी नहीं चाहते कि वह जल्दबाजी में काम करें जिसके कारण उनके भाई को कोई परेशानी उठानी पड़े।