आमिर खान की पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत‘ को पूरे हो गए हैं 25 साल, इसके साथ ही पूरी हो गई आमिर की करियर की सिल्वर जुबली। इस मौके पर आमिर ने किया सबका शुक्रिया अदा और साथ ही बताया कि उन्होंने अपनी गलतियों से क्या-क्या सीखा। अपनी फिल्म के 25 साल पूरा होने पर आमिर खान ने उन सभी लोगों का धन्यवाद दिया जिनके साथ उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी।… आमिर खान की पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत‘ को पूरे हो गए हैं 25 साल, इसके साथ ही पूरी हो गई आमिर की करियर की सिल्वर जुबली। इस मौके पर आमिर ने किया सबका शुक्रिया अदा और साथ ही बताया कि उन्होंने अपनी गलतियों से क्या-क्या सीखा। अपनी फिल्म के 25 साल पूरा होने पर आमिर खान ने उन सभी लोगों का धन्यवाद दिया जिनके साथ उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने उन सभी दर्शकों का भी शुक्रिया किया। उन्होंने मजाकियां अंदाज में कहा कि सबसे ज्यादा दर्शक ही हैं जिन्होंने मुझे इतने समय तक झेला और आशा करता हूं कि आगे भी वह ऐसा करता रहेंगे।आमिर ने इस मौके पर कहा कि मुझे गलतियों की वजह से सीखने का मौका मिला। यह पूछने पर कि उन्होंने क्या गलतियां की तो उन्होंने कहा कि मैंने अपने कैरियर में बहुत से ऐसी फिल्में की जो मुझे नहीं करनी चाहिए थी ओर मुझे उससे काफी कुछ सीखने को मिला। अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म की शूटिंग के पहले शॉट के लिए 8 घंटे का इंतजार करना पड़ा। बॉलीवुड में लोग किसी ना किसी अंधविश्वास को मानते हैं। उस बारे में आमिर ने कहा कि मैं उन सभी लोगों को बताना चाहूंगा कि हमें इस तरह की बातों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुरा दौर हर किसी के कैरियर में आता है लेकिन उसके बाद एक अच्छा समय भी आता है, इसीलिए मैं कहूंगा कि लोगों को अंधविश्वासों से बचना चाहिए।