औरते फैशन के बारे में बहुत चूजी होती है। कपडे,गहने,फुटवियर,हेयर स्टाइल और घड़ियां तक लड़कियों को सब कुछ लेटेस्ट चाहिए। वहीं अगर लड़कों के स्टाइल और फैशन का बात करें तो आजकल लड़कों में दाड़ी रखने का बहुत क्रेज दिखाई दे रहा है। पुरूष बियर्ड के साथ हैंडसम और डैशिंग कहलाते हैं। सिर्फ फैंशन के हिसाब से ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी दाढी रखने के बहुत फायदे हैं।
सेहत संबंधी फायदों के बारे में...
1. एलर्जी की परेशानी दूर
दाढ़ी रखने से एलर्जी की परेशानी दूर हो जाती है। ये बाल फिल्टर की तरह काम करते हैं जो एलर्जी और अस्थमा की दिक्कतों से राहत दिलाते हैं। जो बाहरी प्रदूषण को स्किन तक पहुंचने से रोकते हैं।
2. नेचुरल मॉइश्चराइजर
दाढी रखने से स्किन की ड्रायनेस से बचा जा सकता है। दाढ़ी के कारण मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
3. बीमारी से रखें दूर
दाढ़ी से गर्मियों में लू और सर्दियों में सर्द हवाओं से बचा जा सकता है।