केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की आज यहां सड़क हादसे में मौत हो गई. एयरपोर्ट जा रहे मुंडे की कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए मुंडे को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां करीब साढ़े सात बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महाराष्ट्र बीजेपी ने इस हादसे की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. बीजेपी नेता अवधूत वाघ ने कहा, ‘यह किसी आम शख्स का हादसा नहीं है, बल्कि गोपीनाथ मुंडे की मौत हुई है. इसमें साजिश भी हो सकती है. हम चाहते हैं कि हादसे की सीबीआई जांच हो.’
मुंडे के निधन से महाराष्ट्र समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों ने मुंडे के निधन पर शोक जताया है. पीएम ने मुंडे को श्रद्धांजलि देने के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हर्षवर्धन ने मुंडे के निधन की जानकारी मीडिया को दी. मुंडे का पार्थिव शरीर अशोका रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय लाया गया है. मुंडे का अंतिम संस्कार महाराष्ट्र के बीड जिले में उनके पैतृक गांव परली में किया जाएगा. मुंडे का परिवार मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है.
गडकरी ने बताया कि मुंडे आज सुबह अपनी कार से एयरपोर्ट जा रहे थे कि करीब साढ़े छह बजे रास्ते में एक कार ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद मुंडे कार की सीट से गिर गए. उन्होंने अपने सहायक से पानी मांगा. इसके बाद मुंडे के ड्राइवर और उनके पीए एम्स लेकर गए. घटना की जानकारी मिलते ही एम्स के डायरेक्टर के अलावा तमाम सीनियर डॉक्टर अस्पताल पहुंच गए. गडकरी और हर्षवर्धन भी एम्स पहुंचे थे.
एम्स के प्रवक्ता डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि उनके शरीर पर किसी बड़ी चोट के निशान नहीं थे. जब उन्हें अस्पताल लाया गया, उस वक्त उनके दिल की धड़कन रुकी हुई थी. डॉक्टरों ने मुंडे को बचाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन बचाया नहीं जा सका. उनके शव का एम्स में पोस्टमार्टम हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अंदरूनी चोट और दिल का दौरा पड़ने से मुंडे की मौत हुई है.
एयरपोर्ट जा रहे थे मुंडे
बताया जा रहा है कि मुंडे मुंबई के लिए प्लेन पकड़ने आईजीआई एयरपोर्ट पर जा रहे थे. मुंडे लोधी एस्टेट स्थित अपने सरकारी आवास से एयरपोर्ट जा रहे थे कि रास्ते में अरविंदो मार्ग पर एक इंडिका कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इंडिका कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.
सम्मान समारोह के लिए जा रहे थे बीड
64 साल के मुंडे इस बार लोकसभा चुनाव में बीड सीट से चुने गए थे. उन्हें 26 मई को सरकार के शपथ ग्रहण में बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ दिलाई गई थी. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मुंडे अपने लोकसभा क्षेत्र में सम्मान समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. मुंडे महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. मुंडे महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार में डिप्टी सीएम थे.
प्रमोद महाजन के थे रिश्तेदार
मुंडे बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के रिश्तेदार थे. गौरतलब है कि प्रमोद महाजन की भी अकाल मौत हुई थी. मुंडे के दखल के बाद ही प्रमोद महाजन की बेटी यानी मुंडे की भांजी पूनम महाजन को मुंबई उत्तर पूर्व सीट से लोकसभा का टिकट मिला था और पूनम यह चुनाव जीती हैं.