कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सार्वजनिक तौर पर राष्ट्रगान गाकर सुनाने की चुनौती देते हुए जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें उनकी भारतीयता पर तो संदेह नहीं है पर उनकी याददाश्त पर भरोसा नहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमुद्रीकरण के फैसले को ऐतिहासिक और देश के लिए लाभदायक निर्णय बताते हुए कहा कि इसका विरोध केवल ऐसे लोग ही कर रहे हैं जो खुद किसी न किसी घोटाले से जुड़े हैं।
उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री की निर्णय शक्ति पर भरोसा जताने का सुझाव देते हुए कहा कि यह फैसला देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाला है। खेर ने यह भी कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 जो इसके विकास में बाधा है, को एक दिन समाप्त कर दिया जाएगा।