अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हमला, चारों आतंकी ढेर, नरेंद्र मोदी ने जाना हाल

0

अफगानिस्तान के हेरात में भारतीय दूतावास पर आतंकी हमला हुआ है. दूतावास के सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच गोलाबारी व फायरिंग के बाद हमले में शामिल चारों आतंकियों को मार गिराया गया.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके बताया कि हेरात में भारतीय दूतावास के सभी अधि‍कारी पूरी तरह सुरक्षि‍त हैं. सुरक्षाबलों ने पहले दूतावास की घेराबंदी की, फिर आईटीबीपी व अफगान सेना के जवानों ने मुस्तैदी के साथ आतंकियों से लोहा लिया.

दिल्ली में आईटीबीपी के डीजी सुभाष गोस्वामी ने आतंकी हमले की पुष्टि की. आतंकी हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है.

पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास पर हुए हमले की निंदा की है. पाकिस्तान ने हर तरह के आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि राजनयिक मिशन को निशाना बनाए जाने को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता. बयान में इस बात पर राहत जताई गई कि हमले में दूतावास के सभी अधि‍कारी सुरक्षि‍त हैं.

गौरतलब है कि भारत हमेशा से ही अफगानिस्तान से बेहतर रिश्ते बनाने का पक्षधर रहा है, जबकि तालिबानी आतंकी इस तरह की वारदात को अंजाम देकर माहौल बिगाड़ने में लगे रहते हैं.

भारत में नरेंद्र मोदी 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस समारोह में शामिल होने के लिए SAARC के सभी देशों को न्योता भेजा गया है. अफगानिस्तान की ओर से राष्ट्रपति हामिद करजई समारोह में शामिल होने को तैयार हैं.