इमालवा – मुंबई । एटीएम मशीनों से नकली नोट निकलने की शिकायतों की संख्या बढ़ने पर बैंको ने भी अब एटीएम मशीनों में बदलाव करना शुरू कर दिया है | ये नई मशीने असली और नकली नोटों को आराम से पहचान लेंगी। इन मशीनों को बनाने वाली एनसीआर कोरपोरेशन और डाइबोल्ड सिस्टमस बैंकों को एसी मशीनें लगाने में मदद कर रही हैं जो न सिर्फ पैसे जमा करेंगी और पैसे देंगी, बल्कि ये भी बताएंगी की नोट नकली है या असली।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कि कैश रिसाइकलिंग मशीन’ के नाम से जाने वाली इन मशीनों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,एक्सि बैंक और आईसीआईसीआई जैसे बैंकों ने अपने यहां लगाना भी शुरू कर दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को अक्सर एटीएम से नकली नोट निकलने की शिकायतें मिलती रहती हैं। आरबीआई के अनुसार,वर्ष 2011-12 में एटीएम मशीनों से करीब 5.21 लाख के नकली नोट निकले थे, जबकि 2010-11 में यह आंकड़ा 4.36 लाख था।
एसबीआई लगाएगा 600 मशीनें
एनसीआर कोरपोरेशन इंडिया में मैनेजर अशोक शंकर ने बताया कि ये मशीनें एटीएम की तरह ही काम करती हैं, बस इनमें खासियत यह है कि ये नकली नोटों को आसानी से पहचान लेंगी। एनसीआर ने एसी 600 मशीन एसबीआई, 26 आईसीआईसीआई और 500 एक्सि बैंक को सौंपी हैं। इन मशीनों की एक खासियत और है कि अगर कोई इनके जरिए अपने अकाउंट में पैसा जमा करवाता है तो वह तुरंत उसके खाते मे जमा हो जाएगा।