उत्तराखंड में अभी भी तकरीबन 1000 लोग फंसे हैं, हजारों लोग लापता हैं। मरनेवालों की संख्या किसी के पास नहीं है लेकिन एक तरफ जहां उत्तराखंड में लोग मर रहे हैं वहीं हमारे नेता लड़ रहे हैं। उत्तराखंड त्रासदी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जुबानी तीर दाग रहे हैं। त्रासदी के शिकार बेबस लोगों की चिंता करने की बजाय सियासी नफा-नुकसान देखा जा…
उत्तराखंड में अभी भी तकरीबन 1000 लोग फंसे हैं, हजारों लोग लापता हैं। मरनेवालों की संख्या किसी के पास नहीं है लेकिन एक तरफ जहां उत्तराखंड में लोग मर रहे हैं वहीं हमारे नेता लड़ रहे हैं। उत्तराखंड त्रासदी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जुबानी तीर दाग रहे हैं। त्रासदी के शिकार बेबस लोगों की चिंता करने की बजाय सियासी नफा-नुकसान देखा जा रहा है।
लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। सुषमा ने उत्तराखंड की बहुगुणा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।
सुषमा ने ट्विटर पर लिखा है कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आपदा से निपटने में उत्तराखंड सरकार नाकाम रही है। उत्तराखंड सक्षम नहीं है, लिहाजा उत्तराखंड सरकार को बर्खास्त कर देना। केंद्र सरकार भी सही नेतृत्व देने में नाकाम रही है।
वहीं पलटवार करने में कांग्रेस के नेता भी पीछे नहीं हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने ट्वीट किया है कि दोनों सदनों में विपक्ष के नेता आलोचना में लगे हैं। कांग्रेस नेताओं के उत्तराखंड दौरे की आलोचना करते रहते हैं।
दोनों विपक्ष के नेताओं में कोई उत्तराखंड नहीं गया वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्विटर पर लिखा है कि उत्तराखंड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद होना चाहिए। एक लाख श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अब बाढ़ से बर्बाद हुए गांवों को फिर से बसाना है, तीर्थयात्रा को नियमित करना चाहिए।
मनीष तिवारी के सवाल पर सुषमा ने तुरंत जवाब दिया कि हम उत्तराखंड इसलिए नहीं गए क्योंकि गृहमंत्री ने कहा था कि हमारे जाने से राहत कामों में बाधा आएगी।