आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विरोधी पार्टियां राजनीति में नौसिखिया करार देती रही हैं, लेकिन अब वह विरोधियों को राजनीति सिखाने का दम भर रहे हैं। केजरीवाल ने बुधवार को बीजेपी और कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्हें राजनीति करना हम सिखाएंगे।
दरअसल, दिल्ली में बिजली की दरों पर सब्सिडी के जरिए उपभोक्ताओं को राहत देने के ऐलान के बाद इसी तर्ज पर हरियाणा ने भी बिजली की दर में कमी कर दी है। इसके अलावा कांग्रेस के सांसद संजय निरुपम ने महाराष्ट्र में अपनी ही सरकार के खिलाफ जाते हुए मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को पत्र लिखकर बिजली की दर कम करने का अनुरोध किया है। सीएम ने तत्काल इस पत्र का जवाब देते हुए इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
दिल्ली की तर्ज पर दूसरे राज्यों में बिजली दरों में कटौती की कवायद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि मैं तो पहले से ही कहता रहा हूं कि इनको राजनीति सिखाएंगे। इससे पहले भी केजरीवाल कह चुके हैं कि हमने शुरुआत में ही कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस को राजनीति सिखाएंगे और आज वही हो रहा है।
केजरीवाल मोदी की अगुवाई में बीजेपी को किसी प्रकार की चुनौती मानने के सवाल पर कह चुके हैं कि बीजेपी को मोदी क्या भगवान भी नहीं बचा सकते हैं।