गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे कहा कि उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या अब तक करीब 900 तक पहुंच गई है। शिंदे ने कहा, अब तक एक लाख पांच हजार लोगों को बचाया गया है।
उन्होंने कहा, अब तक 52 लोगों के शव का अंतिम संस्कार किया गया है। हम सेना और अद्र्धसैनिक बलों की मदद से अगले दो से चार दिनों में तलाशी अभियान चलायेंगे।
रिपोर्ट के म…
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे कहा कि उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या अब तक करीब 900 तक पहुंच गई है। शिंदे ने कहा, अब तक एक लाख पांच हजार लोगों को बचाया गया है।
उन्होंने कहा, अब तक 52 लोगों के शव का अंतिम संस्कार किया गया है। हम सेना और अद्र्धसैनिक बलों की मदद से अगले दो से चार दिनों में तलाशी अभियान चलायेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक एक निजी यात्रा पर आये शिंदे ने कहा कि वर्तमान समय में मौसम ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को हर संभव सहायता देगी।
सेना ने हर्सिल से लोगों को निकालने का कार्य पूरा किया
बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में राहत अभियान के अंतिम चरण में प्रवेश करते हुये भारतीय वायुसेना ने कहा कि उसने अपने 26 विमानों और हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल कर हर्सिल में फंसे तीर्थयात्रियों को निकालने का कार्य पूरा कर लिया है।
वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर गेरार्ड गलवे ने यहां कहा, वायुसेना ने अंतिम बचे 12 तीर्थयात्रियों को हर्सिल से निकाल लिया है। हर्सिल को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है।
उन्होंने कहा कि 842 तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ इलाके से वायुमार्ग से निकाल लिया गया है और वायुसेना अगले दो और दिन इस इलाके में अपना अभियान जारी रखेगी।
कल तक हर्सिल और बद्रीनाथ में 2500 तीर्थयात्री फंसे हुये थे और सेना तथा वायुसेना हवाई और सड़क मार्ग से इन्हें निकाल रही है। वायुसेना ने इसके लिये कुल 26 हेलीकाप्टर और विमान तैनात किये हैं।
वायुसेना 17 जून से अभियान में शामिल है और इस प्रक्रिया में 15 हजार लोगों को निकालने के लिये उसके हेलीकाप्टरों ने करीब 1800 उड़ानें भरी है।