उत्तराखंड: कांग्रेस ने राहत सामग्री के साथ बांटे चुनावी पैम्प्लेट

0

उत्तराखंड में मातम फैला है। पूरा देश उस दर्द को महसूस कर रहा है लेकिन राजनीतिक पार्टियां यहां भी सियासत करने से बाज नहीं आ रही हैं। एक तरफ जहां पीड़ितों के लिए खाने- पीने का सामान भेजा जा रहा है तो वहीं हर पैकेट के जरिए पार्टी अपना प्रचार करने में जुटी है।

कांग्रेस की तरफ से भेजी गई राहत सामग्री के हर पैकेट पर राहुल और सोनिया की तस्वीर लगे पैम्प्लेट…

उत्तराखंड: कांग्रेस ने राहत सामग्री के साथ बांटे चुनावी पैम्प्लेट

उत्तराखंड में मातम फैला है। पूरा देश उस दर्द को महसूस कर रहा है लेकिन राजनीतिक पार्टियां यहां भी सियासत करने से बाज नहीं आ रही हैं। एक तरफ जहां पीड़ितों के लिए खाने- पीने का सामान भेजा जा रहा है तो वहीं हर पैकेट के जरिए पार्टी अपना प्रचार करने में जुटी है।

कांग्रेस की तरफ से भेजी गई राहत सामग्री के हर पैकेट पर राहुल और सोनिया की तस्वीर लगे पैम्प्लेट बांटे जा रहे हैं। मातम के इस माहौल को भी पार्टी शिद्दत से भुनाने में लगी है। राहत का सामान भेजने में देरी भले हो जाए लेकिन बिना प्रचार सामाग्री के कोई पैकेट नहीं जा सकता।

हर बात पर राजनीति करना और हर बयान को मुद्दा बनाना तो नेताओं की फितरत रही है। जनता इसे बखूबी जानती भी है और खूब अच्छी तरह से समझती भी है लेकिन मातम में भी जिसकी नजर मकसद पर रहे उसे आप क्या कहेंगे?

उत्तराखंड की त्रासदी पर हर इंसान की आंखें नम हैं। हर कोई दिल खोलकर आपदा पीड़ितों की मदद में जुटा है लेकिन शर्मनाक है कि इस मदद के जरिए भी अपने मकसद को साधने की कोशिश हो रही है। उत्तराखंड में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाने पीने समेत कई सामानों की बड़ी केप कांग्रेस की तरफ से भी बांटे जा रहे हैं। दिल खोलकर पीड़ितों की मदद की जा रही है लेकिन इस मातम के माहौल में भी पार्टी प्रचार करने में लगी है। हर पैकेट के साथ पार्टी के पैम्प्लेट बांटे जा रहे हैं ताकि आपदा के इस मौके को भी पूरी तरह से भुनाया जा सके।

त्रासदी के इस वक्त भी कांग्रेस को बैनर और पैम्प्लेट छपाना ना सिर्फ याद रहा, बल्कि उसे शिद्दत से बांटना भी याद रहा।