उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई है कि दर्दनाक मंजर देखकर दिल कांप उठता है।
P7 केदारनाथ धाम पहुंचा है, तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तबाही का वह मंजर कितना भयानक रहा होगा। कभी इस पूरे इलाके में केदारनाथ मंदिर के साथ कितने ही मकान, धर्मशाला हुआ करते थे लेकिन आज यहां सिर्फ तबाही के निशां बाकी हैं।
केदारनाथ मंदिर से लोगों का रेस्क्…
उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई है कि दर्दनाक मंजर देखकर दिल कांप उठता है।
P7 केदारनाथ धाम पहुंचा है, तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तबाही का वह मंजर कितना भयानक रहा होगा। कभी इस पूरे इलाके में केदारनाथ मंदिर के साथ कितने ही मकान, धर्मशाला हुआ करते थे लेकिन आज यहां सिर्फ तबाही के निशां बाकी हैं।
केदारनाथ मंदिर से लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौत के मुंह से निकल कर आए लोगों का कहना है कि सरकारी मदद के बावजूद अभी भी हजारों लोग मदद का इंतजार कर रहे हैं।
उत्तराखंड से तबाही की तस्वीरें लगातार आ रहीं हैं। हेमकुंड साहिब के गोविंद घाट की तस्वीरों में नदी की लहरों में खिलौनों की तरह बहती गाडियां दिखाई दे रही है। एक होटल की पार्किंग में खड़ी कई गाडियां देखते ही देखते कुछ पलों में उफनती नदी में समा गईं। गाडियों के पहियों के नीचे से जमीन गायब हो गई और वह लहरों में उछलती दिखाई देने लगीं। लोग बेबस खड़े अपनी गाड़ियों को बहता देख रहे थे चिल्ला रहे थे लेकिन कुछ नहीं कर सकते थे।
देवभूमि उत्तराखंड में तबाही के बीच लोगों को बचाने का काम जारी है। कई लोगों को बचा लिया गया है जबकि अभी भी कई लोग मदद के इंतजार में हैं। केदारनाथ में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, हैलीकॉप्टर के जरिए यहां से लोगों को निकाला जा रहा है। चमोली में भी कई यात्री फंसे हुए हैं और सेना के जवान उन्हे बचाने की कोशिश में जुटे है। गौचर में भी बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। गंगोत्री में कई यात्री बचा लिए गए हैं और बाकियों की तलाश में सेना जुटी हुई है।