उत्तराखंड: दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद

0

उत्तराखंड में आई तबाही में अपनी जान पर खेलकर दूसरों को बचाने वाले खुद मौत की आगोश में समा गए। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है। वायुसेनाध्यक्ष ब्राउनी ने सभी मौत की पुष्टि की है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। हम आपको बता दें कि मंगलवार को MI-17 हेलीकॉप्टर कल गौरीकुंड में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

उत्तराख…

उत्तराखंड: दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद

उत्तराखंड में आई तबाही में अपनी जान पर खेलकर दूसरों को बचाने वाले खुद मौत की आगोश में समा गए। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है। वायुसेनाध्यक्ष ब्राउनी ने सभी मौत की पुष्टि की है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। हम आपको बता दें कि मंगलवार को MI-17 हेलीकॉप्टर कल गौरीकुंड में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

उत्तराखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सभी 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। गौरीकुंड के तोशी गांव के पास एयरफोर्स का MI-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था। हेलीकॉप्टर में वायुसेना के अलावा आईटीबीपी और एनडीआरएफ के जवान थे। सूत्रों के मुताबिक हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिल चुका है। इसे जांच के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है। अभी तक ये साफ नहीं है कि हादसा तकनीकी खराबी के चलते हुआ या खराब मौसम इसकी वजह बना। आज वायुसेना अध्यक्ष एनएके ब्राउन दुर्घटनास्थल के दौरे पर पहुंचे हैं। देहरादून पहुंचने पर उन्होंने हादसे के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

उत्तराखंड सरकार ने गौरीकुंड हादसे में शहीद हुए लोगों के शोक में 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख की मदद का ऐलान भी किया है।

उत्तराखंड में हैलिकॉप्टर हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। ट्विटर पर मोदी ने लिखा है मैं उत्तराखंड में लोगों को बचाते हुए जान देनेवाले सैनिकों को सलाम करता हूं। गुजरात सरकार हादसे में मारे जानेवालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देगी।

अपनी जान पर खेलकर बाढ़ प्रभावितों को बचा रहे जवानों का लोहा बिग बी ने भी माना है। फेसबुक पर उन्होंने इस आपदा का शिकार होने वाले लोगों के साथ सहानूभूति भी ज़ाहिर की।