आज की सबसे बड़ी खबर जुड़ी है उन हजारों लाखों जिंदगियों से जिनपर कुदरत कोप बनकर बरस रहा है। अभी मॉनसून ठीक से आया नहीं कि तबाही और बरबादी का मंजर सामने आ गया। दिल्ली और मुंबई जैसे महानगर तो सिर्फ बारिश में बेहाल हैं पर हिमालय में तो मानो सैलाब उतर आया है।
तेज बारिश का सबसे बुरा असर उत्तराखंड पर पड़ा है। बादल फटने और तेज बारिश के कारण चारो तरफ तबाही क…
आज की सबसे बड़ी खबर जुड़ी है उन हजारों लाखों जिंदगियों से जिनपर कुदरत कोप बनकर बरस रहा है। अभी मॉनसून ठीक से आया नहीं कि तबाही और बरबादी का मंजर सामने आ गया। दिल्ली और मुंबई जैसे महानगर तो सिर्फ बारिश में बेहाल हैं पर हिमालय में तो मानो सैलाब उतर आया है।
तेज बारिश का सबसे बुरा असर उत्तराखंड पर पड़ा है। बादल फटने और तेज बारिश के कारण चारो तरफ तबाही का मंजर है। हजारों लोग यहां वहां फंसे हैं तो करीब 10 लोगों की मौत की खबर है।
उत्तराकाशी में बादल फटने और तेज बारिस से तहबाही का सिलिसला जारी है। तेज बारिश से असिगंगा और भागीरथी में जलस्तर बढ़ गया है, चारो तऱफ तबाही का मंजर है। पिछले 24 घंटे से यहां लगातार बारिश हो रही है। कई घर बारिश और तेज बहाव की भेंट चढ़ चुके हैं।
बारिश और तेज बहाव में मकान देखते ही देखते ताश के पत्ते की तरह ढह गया। अचानक आई बाढ़ ने पूरे पहाड़ पर तबाही ला दी है। तेज बारिश के बाद जगह-जगह पर इसका असर दिख रहा है। कहीं पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह रही हैं तो कहीं पेरशान हाल आदमी दिख रहा है।
उतरकाशी में बस कुछ समय पहले तक सड़क पर आवाजाही चल रही थी लेकिन बारिश शुरू हुई, पानी का तेज बहाव आया और सड़क गायब होने लगी। चंद सेकेंड के अंदर पूरी की पूरी सड़क गायब हो गई।
उत्तरकाशी में हर तरफ तबाही ही तबाही है। सैकडों की संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं। दर्जनों लोग लापता हैं उनमें कई की मौत की आशंका है। पूरा उत्ताराखंड बारिश की तबाही झेल रहा है।
तेज बारिश का असर चार धाम यात्रा पर भी हुआ है। यात्री यहा वहां रुके पड़े है। करीब बीस हजार से ज्यादा लोग इस समय राज्य में अलग-अलग राष्ट्रीय राजमार्गों पर फंसे हैं। चार धाम यात्रियों को ऋषिकेश से आगे नहीं जाने दिया जा रहा। सेना और आईटीबीपी राहत के काम में जुटी हैं।
क्रिकेटर हरभजन सिंह भी जोशीमठ में फंसे हुए हैं। हरभजन अपने परिवार के साथ सिखों के तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए हुए है।
कुमाउं हो या गढ़वाल मंडल बारिश हर जगह बेतरतीब हो रही है। नतीजन जनजीवन ठहर सा गया है। कई घर बारिश और तेज बहाव की भेंट चढ़ चुके हैं। लोगों को घर से बाहर ना निकलने की चोतावनी दी जा रही है।
हरिद्वार हो या फिर राजधानी देहरादून। सब जगह बारिश से जनजीवन बेहाल है वहीं उत्तराखंड वासियों के लिए मौसम विभाग से भी अच्छी खबर नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 72 घंटे तक बारिश उत्तराखंड में यों ही कहर बरपाएगी तकरीबन दो दिन के बाद ही हालत बेकाबू हैं। लोग डरे हुए हैं कि ना जाने आगे क्या होगा।
पूरे उत्तराखंड मे तेज बारिश का असर दिल्ली हरिद्वार राजमार्ग पर भी पड़ा है। कई जगह सड़क पर बारिश का असर हुआ है जिसके कारण हरिद्वार आए लोग यहीं फंस गए हैं।