बारिश प्रभावित उत्तराखंड में गौरीकुंड के पास राहत एवं बचाव कार्य में लगा भारतीय वायुसेना का एक बड़ा हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के 5 सदस्यों समेत 8 लोगों की मौत हो गई।
भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा, राहत एवं बचाव अभियान पर गौचर से गुप्तकाशी और केदारनाथ गया एक एमआई-17 वी5 हेलीकाप्टर केदारनाथ से वापस लौटते समय गौरीकुंड के उत…
बारिश प्रभावित उत्तराखंड में गौरीकुंड के पास राहत एवं बचाव कार्य में लगा भारतीय वायुसेना का एक बड़ा हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के 5 सदस्यों समेत 8 लोगों की मौत हो गई।
भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा, राहत एवं बचाव अभियान पर गौचर से गुप्तकाशी और केदारनाथ गया एक एमआई-17 वी5 हेलीकाप्टर केदारनाथ से वापस लौटते समय गौरीकुंड के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दिल्ली में उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर पर सवार आठ लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई है जिसमें चालक दल के पांच सदस्य शामिल हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इस दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दिये गए हैं। वायु सेना ने कहा कि इस क्षेत्र में अभियान जारी रहेगा।