उप-चुनाव: गुजरात में मोदी की जीत, बिहार में नीतीश की हार

0

देश में हुए उप-चुनावों के नतीजे आ आ गए हैं। लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए हुए उप-चुनाव में गुजरात में नरेंद्र मोदी ने फिर कमाल दिखाया है, तो वहीं बिहार के महाराजगंज लोकसभा सीट के नतीजे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।

नरेंद्र मोदी ने इन चुनावों में बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘गुजरात उप-चुनाव में बीजेपी न…

उप-चुनाव: गुजरात में मोदी की जीत, बिहार में नीतीश की हार

देश में हुए उप-चुनावों के नतीजे आ आ गए हैं। लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए हुए उप-चुनाव में गुजरात में नरेंद्र मोदी ने फिर कमाल दिखाया है, तो वहीं बिहार के महाराजगंज लोकसभा सीट के नतीजे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।

नरेंद्र मोदी ने इन चुनावों में बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘गुजरात उप-चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्‍त जीत दर्ज की है। इन सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्‍जा था, जो अब बीजेपी के हाथों में हैं। यह जनता का केंद्र की सरकार को सीधा अल्‍टीमेटम है। अब कांग्रेस सरकार का पतन शुरू हो गया है।’ इस लोकसभा उप-चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के प्रभुनाथ सिंह ने नीतीश के उम्मीदवार पीके शाही पर निर्णायक बढ़त बना ली है। पीके शाही ने तो चुनाव में अपनी हार भी मान ली है, लेकिन इसका ठीकर उन्होंने बीजेपी पर फोड़ा है। लेकिन इस नतीजे से लालू यादव काफी उत्साहित हैं और उन्होंने यह तक कह डाला कि यह नीतीश के घमंड की हार है और अब उनका पतन शुरू हो चुका है।

वहीं गुजरात में पोरबंदर और बनासकांठा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। खास बात यह है कि दोनों ही लोकसभा सीटें पहले कांग्रेस के कब्जे में थीं। वहीं राज्य की मोरवा हदफ, जैतपुर, लिंबड़ी और धोराजी विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने जीत हासिल की है। ये नतीजे भी कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हैं, क्योंकि ये सीटें भी पहले कांग्रेस के ही खाते में थीं। इन सफलताओं के बाद वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जश्न का माहौल है और वे इसे मोदी सरकार के काम की जीत बता रहे हैं। पोरबंदर लोकसभा सीट पर सबसे बड़ी जीत विट्ठल रादड़िया की रही, जिन्होंने 1,28,000 वोटों के साथ यह सीट अपने नाम कर ली। पिछले वर्ष एक टोल नाके पर बंदूक लहराते हुए पकड़े गए इस पूर्व कांग्रेस सांसद ने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया था। कांग्रेस सांसद मुकेश गाधवी की मौत के बाद खाली हुई बनासकांठा सीट भी बीजेपी ने जीत ली। इस सीट पर बीजेपी के हरिभाई चौधरी ने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी मुकेश गाधवी की पत्नी कृष्णा गाधवी को 71,000 वोटों से मात दी।

उधर, पश्चिम बंगाल के हावड़ा लोकसभा सीट पर उम्मीद की जा रही थी कि तृणमूल और लेफ्ट के बीच कड़ी टक्कर होगी, लेकिन तृणमूल ने यहां जीत हासिल कर ली है। इन उप चुनावों को कई राजनीतिक दल 2014 के सेमी-फाइनल के तौर पर भी देख रहे हैं।

वहीं लालू ने बिहार में अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुआ कहा कि यह नीतीश कुमार की हार है, उसके अहंकार की हार है। अब बिहार ही जनता नीतीश शासन से परेशान हो गई है।