कर्नाटक विधानसभा चुनाव के करोड़पति उम्मीदवार

0

करोड़पति उम्मीदवारों के मामले में कर्नाटक काफी आगे है जहां करीब 65 फीसदी करोड़पति कैंडिडेट हैं।

कर्नाटक के चुनाव में दिलचस्प आंकड़े हैं। नेशनल इलेक्शन वॉच के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने 1052 उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की पड़ताल की तो पाया कि उन 1052 उम्मीदवारों में 65 फीसदी यानी 681 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

सबसे ज़्यादा करोड़पति कांग्रेस में हैं जहां…

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के करोड़पति उम्मीदवार

करोड़पति उम्मीदवारों के मामले में कर्नाटक काफी आगे है जहां करीब 65 फीसदी करोड़पति कैंडिडेट हैं।

कर्नाटक के चुनाव में दिलचस्प आंकड़े हैं। नेशनल इलेक्शन वॉच के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने 1052 उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की पड़ताल की तो पाया कि उन 1052 उम्मीदवारों में 65 फीसदी यानी 681 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

सबसे ज़्यादा करोड़पति कांग्रेस में हैं जहां 88 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं यानी 191 उम्मीदवार। दूसरे नम्बर पर बीजेपी है जिसके 72 फीसदी यटानी 156 उम्मीदवार करोड़पति हैं। तीसरे नम्बर पर जेडीएस है जिसके 70 फीसदी यानी 150 उम्मीदवार करोड़पति हैं। येदियुरप्पा की केजेपी में भी करोड़पतियों की कमी नहीं है यहां 114 प्रत्याशी करोड़पति हैं।

अब अगर सबसे ज़्यादा संपत्तिवाले नेताओं की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम आता है पूर्व विदेशमंत्री एस एम कृष्णा के बेटे प्रिय कृष्णा का जिनके पास 910 करोड़ रूपए की संपत्ति है और टॉप 20 में 17 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 100 करोड़ से ऊपर ही है। इसमें 10वें नम्बर पर पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी की पत्नी अनिता कुमारास्वामी का नाम है जिनके पास 137 करोड़ की संपत्ति है और इतनी ही संपत्ति के साथ कुमारास्वामी ख़ुद अपनी पत्नी के बाद 11वें नम्बर पर हैं।