कश्मीर: तेज धार में बहे रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे 9 आर्मी जवान

0

श्रीनगर। झेलम नदी में आई बाढ़ के तेज बहाव में शनिवार को बचाव कार्य में जुटे नौ जवान बह गए। इनमें एक सेना का अधिकारी भी शामिल है। यह जवान बाढ़ से प्रभावित पुलवामा में बचाव कार्य में जुटे थे। हादसा उस वक्त हुआ पंपोर क्षेत्र में जब सेना के जवान एक नाव से यहां फंसे लोगों को निकालने में जुटे थे। तभी पानी का तेज बहाव आया और यह सभी जवान इसमें बह गए।

जानकारी के मुताबिक ग्यारह जवान अपने को बचाने में कामयाब रहे। तेज बहाव में बहे जवानों को तलाशने का काम तेजी पर है। इसके लिए सेना के दो हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है। सेना के एक अधिकारी के मुताबिक इन जवानों को बचाने के लिए सेना ने अलग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आई जबरदस्त बारिश और बाढ़ से यहां की हालात बेहद खराब हो गई है।

अपनी जान की परवाह न कर सेना के जवान बाढ़ प्रभावित इलाकों से आम लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं। सेना ने अभी तक करीब पांच हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। इसके अलावा इन लोगों के लिए अलग से कैंप भी लगाए गए हैं।