नई दिल्ली। आम आदमी के प्रवक्ता आशुतोषने कहा है कि कुछ लोग आप की जीत और उसे मिल रहे समर्थन को जान गए हैं। कुछ ऐसे हैं जो नतीजे आने के बाद आप की ताकत के बारे में जान जाएंगे। उन्होंने यह बातें एक ट्वीट के जरिए कही हैं। दरअसल कल भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जिस तर्ज पर आप नेता अरविंद केजरीवाल की तारीफ की थी उससे एक ओर जहां आप खुश है वहीं भाजपा इससे सक्ते में हैं।
आशुतोष ने आज भाजपा के विज्ञापनों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा अपनी हार को सामने आता देख बौखला गई है। वह ऐसे में कोई भी हथकंडा अपनाने से नहीं रुकेगी। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील करते हुए ट्वीट किया है कि वह अपना संयम न खोएं और शांति बनाए रखें। भाजपा को उसका सिला मतदान के बाद सामने आने वाले नतीजों में मिल जाएगा।
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद जहां भाजपा की किरण बेदी और आप के केजरीवाल ने अपने अपने क्षेत्र में मौजूद गुरुद्वारों और मंदिरों में मत्था टेक जीत की दुआ की वहीं दूसरी और किरण बेदी को लेकर खुरेजी खास में कुछ लोगों ने प्रदर्शन भी किया। आप के अन्य नेता योगेंद्र यादव ने भी सिन्हा के बयान पर उम्मीद जताई है कि मीडिया ने उनके बयान के सभी पहलूओं को दिखाएगा।