श्रीसंत, चंदीला और चव्हान पर मकोका लगाने के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दाऊद इब्राइम और छोटा शकील को भी आरोपी बनाया है।
स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार खिलाड़ियों और सट्टेबाजों की कॉल डीटेल के आधार पर दिल्ली पुलिस ने डॉन दाऊद इब्राहीम और छोटा शकील को भी फिक्सिंग के खेल में आरोपी बनाया है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि फिक्सिंग…
श्रीसंत, चंदीला और चव्हान पर मकोका लगाने के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दाऊद इब्राइम और छोटा शकील को भी आरोपी बनाया है।
स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार खिलाड़ियों और सट्टेबाजों की कॉल डीटेल के आधार पर दिल्ली पुलिस ने डॉन दाऊद इब्राहीम और छोटा शकील को भी फिक्सिंग के खेल में आरोपी बनाया है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि फिक्सिंग के पीछे इन दोनों की भूमिका है।
दाऊद पर सट्टेबाजों के जरिए खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के लिए धमकाने का आरोप भी है। दिल्ली पुलिस, दाऊद और स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार सट्टेबाजों के रिश्तों की कड़ियां जोड़ रही है। पुलिस का दावा है कि पाकिस्तान और दुबई में बठे लोग हवाला के जरिए आईपीएल मैच पर पैसा लगाते थे। आईपीएल के दो खिलाड़ियों को भी पता था कि सट्टेबाज अंडरवर्ल्ड के इशारे पर काम करते हैं।
दिल्ली पुलिस फिक्सिंग के खेल के पीछे भले ही डॉन की भूमिका बता रही है लेकिन ये सभी जानते हं कि पुलिस उन्हें शायद ही कभी अपनी गिरफ्त में ले पाएगी हालांकि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के पीछे अंडरवर्ल्ड के हाथ होने का शक पहले ही जताया जा रहा था लेकिन ना तो पुलिस और ना ही क्रिकेट बोर्ड सट्टेबाजी के कुचक्र को तोड़ पाया है।