गोवा बीजेपी कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बीजेपी चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष चुने जाने की खुशी अभी पार्टी कार्यकर्ता ठीक से मना भी नहीं पाए थे कि नाराज वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ ने उनकी खुशी को काफूर कर दिया है।
गौरतलब है गोवा कार्यकारिणी बैठक में नहीं पह…
गोवा बीजेपी कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बीजेपी चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष चुने जाने की खुशी अभी पार्टी कार्यकर्ता ठीक से मना भी नहीं पाए थे कि नाराज वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ ने उनकी खुशी को काफूर कर दिया है।
गौरतलब है गोवा कार्यकारिणी बैठक में नहीं पहुंचे बीजेपी नेता आडवाणी नरेन्द्र मोदी का कद बढ़ाए जाने के विरोध में थे, लेकिन पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उनकी परवाह किए बगैर कार्यकर्ता हितों और पार्टी हितों का हवाला देते हुए बीजेपी चुनाव प्रचार समिति की कमान नरेन्द्र मोदी की सौंप दी।
हालांकि पार्टी अध्यक्ष ने आडवाणी के गोवा बैठक में नहीं पहुंचने का कारण स्वास्थ बताया था, लेकिन जल्द ही पार्टी की अंदरूनी कलह सामने आ गई। इसकी बानगी आडवाणी ने रविवार शाम ही जयपुर में आयोजित एक समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए संबोधित करके जाहिर भी की।
बीजेपी में नरेन्द्र मोदी का कद बढ़ने से गोवा के ही पार्टी कार्यकर्ता नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यो में पटाखे जलाए गए और मिठाईंयां बांटी गई। यहीं नहीं, जब मोदी गोवा से अहमदाबाद पहुंचे तो वहां भी उनका जोर दार स्वागत किया गया।
लेकिन सुबह होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं की खुशी तब एकाएक गायब हो गई जब आडवाणी ने मुखर होकर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। हालांकि आडवाणी को मनाने के लिए पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उनके आवास पर डेरा डाले हुए हैं। इनमें पूर्व बीजेपी अध्यक्ष वेंकैंया नायडू, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली समेत अन्य नेता शामिल है।
पी7 को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी रूठे लालकृष्ण आडवाणी को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और पार्टी को भरोसा है कि अंततः आडवाणी मान जाएंगे। हालांकि पार्टी ने यह भी साफ किया है कि वह कार्य़कारिणी बैठक में लिए गए फैसले से भी पीछे नहीं हटेगी।