चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

0

भारतीय टीम आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2013 के फाइनल मे पहुंच गई है। भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट हरा दिया है। भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे है शिखर धवन और विराट कोहली। दोनो ने अर्द्धशतक लगाए और भारत को आसानी से जरूरी 182 रन 36वें ओवर में ही बनाकर फाइनल में पहुंचा दिया।

श्रीलंका के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने वाले इशांत शर्मा को मैन ऑफ द म

चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

भारतीय टीम आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2013 के फाइनल मे पहुंच गई है। भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट हरा दिया है। भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे है शिखर धवन और विराट कोहली। दोनो ने अर्द्धशतक लगाए और भारत को आसानी से जरूरी 182 रन 36वें ओवर में ही बनाकर फाइनल में पहुंचा दिया।

श्रीलंका के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने वाले इशांत शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब भारत फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी।

इससे पहले दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत के विरूद्ध श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 8/181 रन बनाए हैं। श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक 51 रन कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने बनाए जबकि महेला जयवर्धने न 38 रन व जीवन मेंडिस ने 25 रनों का योगदान किया।

भारत की ओर इशांत शर्मा और आर.आश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दोनो ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि भुवनेश्वर कुमार और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले।

इस मैच की सबसे खास बात रही कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की गेंदबाजी। धोनी ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ कुल 4 ओवर की गेंदबाजी की और 17 रन खर्च किए। हालांकि उन्होंने अपनी एक गेंद पर महेला जयवर्धने को आउट कर दिया था, लेकिन रीव्यू में महेला नॉट आउट करार दिए गए वरना धोनी श्रीलंका के खिलाफ एक और इतिहास रचने में कामयाब हो जाते है।