नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भाजपा को चोरों की पार्टी कहे जाने वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए भाजपा ने इस चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है, राहुल गांधी स्वभाव से ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले हैं। उन्होंने पहले भी आपत्तिजनक बातें कही हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग के संज्ञान में मामला लाते हुए उनसे राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि शनिवार को चुनावी सभा में राहुल गांधी ने भाजपा को चोरों की पार्टी कह डाला। उन्होंने कहा, भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक संपदा को चोरों की तरह लूटा है। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों आयोजित सभाओं में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से कांग्रेस पर हमला किया था, राहुल गांधी ने शनिवार को आक्रामक तरीके से उसका जवाब दिया था।