जब वजीर हो रहे हैं फेल तो फकीर को ही आगे आना पड़ेगा: रामदेव

0

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को समर्थन हम तभी देंगे जब वह काले धन को वापस लाने और किसान हित जैसे मसलों पर ध्‍यान लगाने का हमसे वादा करेंगे.

शनिवार को  योग गुरु ने कहा कि देश को आर्थिक आजादी अब तक नहीं मिली है. हमारी प्रमुख रूप से मांग है कि पूरे देश में सिंगल टैक्‍स लागू किया जाए. इसके अलावा बड़ी करंसी वापस ली जाए. यदि बीजेपी से हमें इस पर समर्थन मिलेगा तो ही हम उनका साथ दे पाएंगे. मेरी कल यानी रविवार को बीजेपी के शीर्ष नेताओं से इस मसले पर मीटिंग है.

योग गुरु ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ऋषि पुत्र हूं, लेकिन इससे पहले मैं एक कृषक पुत्र हूं. मैं चाहता हूं कि मोदी किसान हित का ख्‍याल रखें. केंद्र की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर बरसते हुए उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस से बड़ा कोई विनाशकारी नहीं है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस की उपाधि नरेंद्र मोदी को दी है. महंगाई से केंद्र सरकार निपटने में पूरी तरह नाकामयाब रही है. इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेस गरीबी मिटा रही है, लेकिन अब तक यह खत्‍म नहीं हुई.

योग गुरु ने कहा कि जब वजीर समस्‍या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं, तो फकीर को ही इस काम के लिए आगे आना पड़ेगा. कांग्रेस एलपीजी सिलेंडर के नाम पर देश की आम जनता को लूट रही है. कांग्रेस की नीयत में ही खोट है. मुझे बताया जाए कि आखिर 250 रुपये का सिलेंडर 1200 रुपये में क्‍यों मिल रहा है. देश को लूटने का ठेका कांग्रेस ने लिया है.