नई दिल्ली : जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल सोमवार सुबह तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंची. उनके राष्ट्रपति भवन पहुंचते ही पीएम मोदी ने उनकी आगवानी की जिसके बाद उनका सेरेमोनियल स्वागत किया गया. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर मर्केल को ‘नमस्ते’ किया.
स्वागत समारोह के बाद मॉर्केल ने कहा कि, भारत और जर्मनी काफी करीब हैं और बड़े स्तर पर एक दूसरे का समर्थन कर रहे हैं. हम आर्थिक, कृषी, आंतरिक सुरक्षा, विकास, और रक्षा मामलों पर एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं. आज चांसलर, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी.
दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. इसस पहले अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के लिए पहुंजी मार्केल का हवाई अड्डे पर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने स्वागत किया. मर्केल की यह यात्रा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जर्मनी दौरे के करीब छह माह बाद हो रही है.