जिया खान हुई ‘निशब्‍द’, फांसी लगाकर सुसाइड किया

0

बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस जिया ख़ान ने खुदकुशी कर ली है। 25 साल की जिया मुंबई के जुहू में रहती थीं और बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से तनाव में थीं। जिया की मौत की खबर से उनके फैन्स के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड सकते में है।

फिल्मी पर्दे पर बेहद बोल्ड अंदाज में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस जिया खान अब नहीं रहीं। जिया ने मुंबई म…

जिया खान हुई 'निशब्‍द', फांसी लगाकर सुसाइड किया

बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस जिया ख़ान ने खुदकुशी कर ली है। 25 साल की जिया मुंबई के जुहू में रहती थीं और बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से तनाव में थीं। जिया की मौत की खबर से उनके फैन्स के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड सकते में है।

फिल्मी पर्दे पर बेहद बोल्ड अंदाज में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस जिया खान अब नहीं रहीं। जिया ने मुंबई में अपने घर में ही फांसी लगाकार खुदकुशी कर ली। वजह किसी को नहीं पता क्यों, पर बताया जा रहा है कि बीते कुछ वक्त से जिया गहरे डिप्रेशन में थीं और शायद यही वजह रही कि उन्होंने मौत को गले लगा लिया। फिर जिया ने काई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है।

जिया जुहू के सागर तरंग अपार्टमेंट में रहती थीं, फ्लैट नंबर है-102। खुदकुशी की खबर सुनते ही जिया के घर पर प्रेस और करीबियों का भी जमावड़ा लग गया। आदित्य पंचोली और उर्वशी ढोलकिया जैसे जिया के करीबी दोस्त सबसे पहले पहुंचे। आनन-फानन में जिया के बेजान जिस्म को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिया की सुसाइड की खबर पूरे बॉलीवुड पर बिजली की तरह गिरी है। अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘निशब्द’ से रातों-रात सुर्खियों में आयीं जिया निजी जिंदगी में काफी बिंदास रहती थीं। वो आमिर खान के साथ ‘गजनी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल’ जैसी हिट फिल्में भी कर चुकी थीं। फिर भी इन दिनों जिया का फिल्मी करियर डांवाडोल था, जिससे वो काफी अपसेट थीं। लेकिन क्या सिर्फ यही वजह रही जिया के सुसाइड करने की। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जिया की नौकरानी, वॉचमैन और पड़ोसियों के साथ- साथ रिश्तेदारों और करीबियों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल जिया का शव मुंबई के कॉर्नर कोर्ट कूपर हॉस्पिटल के पोस्टमॉर्टम रूम में शिफ्ट कर दिया गया है और अब सबको इंतजार है, अंतिम रिपोर्ट का ताकि जिया की मौत की पक्की वजह सामने आ सके।

जिया खान की खुदकुशी की खबर सुनकर बिग बी भी निशब्द नज़र आए। ट्विटर पर उन्होंने लिखा- ‘क्‍या, जिया खान? मुझे विश्‍वास नहीं हो पा रहा है।’

जिया का सफरनामा

नफिसा खान उर्फ जिया खान का जन्म 20 फरवरी 1988 को लंदन के चेलसी में हुआ था। लंदन में ही पली बढ़ी जिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2007 में आई हिन्दी फिल्म निशब्द से की। हालांकि इससे पहले उन्हे महेश भट्ट की फिल्म तुमसा नहीं देखा में कास्ट किया जाना था, लेकिन जिया ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया। साल 2008 में आमिर खान स्टारर फिल्म ‘गजनी’ में भी जिया ने एक अहम किरदार निभाया, इसके बाद 2010 में जिया नजर आई थी साजिद खान की फिल्म हाउसफुल में।