इमालवा-चेन्नई। तमिलनाडु कांग्रेस में अंदरूनी कलह तथा हाईकमान के प्रति नाराजगी के चलते राज्य में पार्टी टूट की ओर बढ़ती दिख रही है। पूर्व केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वासन ने अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा भी की।उन्होंने कहा कि पार्टी के नाम और सिंबल के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। हालांकि कयास लगया जा रहा है कि वासन अपने पिता जीके मूपनार द्वारा 1996 में स्थापित तमिल मनीला कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवित करेंगे।
इससे पहले, वासन ने अपने पिता जीके मूपनार द्वारा 1996 में तमिल मनीला कांग्रेस की स्थापना के समय ग़ढ़े गए नारे ‘खुशहाल तमिलनाडु, उज्ज्वल भारत’ का नारा फिर से बुलंद कर अपना इरादा जता दिया है। सदस्यता कार्ड के मसले पर हाईकमान से तकरार के संदर्भ में उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु में कांग्रेस को कामराज तथा मूपनार की परंपरा से ही मजबूत किया जा सकता है।
वासन तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले उनके समर्थक गणादेसीकन ने आरोप लगाया था कि हाईकमान ने सदस्यता कार्ड पर कामराज तथा मूपनार के चित्र लगाने की अनुमति नहीं दी। हालांकि हाईकमान ने इस आरोप से इनकार किया है।
गणादेसीकन तथा कोषाध्यक्ष कोवाई थंगम के इस्तीफे के बाद स्थिति को ‘असामान्य’ करार देते हुए वासन ने कहा कि इसके बावजूद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘आरोपों’ से इनकार किया जाना ‘अस्वीकार्य’ है। पार्टी हाईकमान द्वारा सदस्यता कार्ड समेत अन्य मसलों पर उनकी बात नहीं सुने जाने के संदर्भ में वासन ने कहा कि’ अहम नेताओं के नाम पर पार्टी के गलत रवैये से मुझे दुख हुआ है।