तीन जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी जयललिता

0

चेन्नई। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक नहीं होकर विरोध जताने वाली तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता तीन जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी। वे प्रधानमंत्री से मिलकर राज्य के विकास संबधित मुद्दों पर बात करेंगी।

राज्य सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर है कि जयललिता दिल्ली में साउथ ब्लॉक कार्यालय में मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भी सौंपेगी। ज्ञापन के माध्यम से वो राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाएगी और राज्य के लिए रिलीफ पैकेज की भी मांग करेंगी ।

2011 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जयललिता ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिली तो स्पेशल पैकेज की मांग की थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति के निमंत्रण दिए जाने के विरोध में जयललिता ने समारोह में नहीं जाने का निर्णय लिया था।