दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस की बधाई

0

नई दिल्ली। दिल्ली में 49 दिनों की सरकार चलाने वाले अरविंद केजरीवाल को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। आम आदमी से लेकर राजनीतिक सख्सियतें भी केजरीवाल को बधाई दे रही हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कांग्रेस ने भी उन्हें बधाई दी और जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने की बाद कही।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने दिल्ली की गद्दी संभालते ही सीएम केजरीवाल को बधाई संदेश दिया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे पहले दिल्ली की जनता से किया गया वादा पूरा किया जाना। आम आदमी पार्टी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को पहले दिल्ली की जनता से किया हुआ वादा पूरा करना चाहिए। इस मौके पर दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की कमान संभालने वाले अजय माकन ने भी केजरीवाल को बधाई दी।

अरविंद केजरीवाल को बधाई देने के बाद जनार्दन द्विवेदी अपनी ही पार्टी के नेताओं पर तंज कसते नजर आए। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं की ओर से की जा रही टिप्पणी उनकी बेचैनी को दर्शाता है। चुनाव में मिली करारी हार से पार्टी के भीतर मचा अंतर कलह चिंता का विषय है। हम इसे जल्द ही शांत कर लेेंगे।