दिल्ली: LG नजीब जंग ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल हैरान

0

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने भारत सरकार को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है। बताया जा रहा है कि जंग का डेढ़ साल का कार्यकाल बचा था। राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जंग ने अपना इस्‍तीफा केंद्र सरकार को दे दिया है। इस विज्ञप्ति के माध्‍यम से उन्‍होंने केंद्र सरकार के अलावा दिल्‍ली की जनता और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्‍यवाद दिया है।

शिक्षा के क्षेत्र में वापसी
उन्‍हें जुलाई 2013 में तत्‍कालीन मनमोहन सरकार ने दिल्‍ली का उप-राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया था। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, वह शिक्षा के क्षेत्र में वापसी करने जा रहे हैं। बता दें कि दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से उनके और दिल्ली सरकार के बीच 36 का आंकड़ा रहा है। कई बार वह सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के निशाने पर रहे हैं।

जंग जारी रहेंगी क्या?
उपराज्यपाल के इस्तीफे के बाद भाजपा ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है। जबकि कांग्रेस ने इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि एलजी के इस्तीफे की काेई ताे वजह जरूर हाेगी। एलजी के इस्तीफे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं जंग के इस्तीफे से आश्चर्यचकित हूं, उसके सभी भावी प्रयासों में मेरी शुभकामनाएं’।​​​​​​​ वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने उपराज्यपाल के इस्तीफे पर ट्वीट कर लिखा- जंग साहब को भविष्य की शुभकामनाएं। कठपुतली की डोर जिसके हाथ में उन्हें भी सद्बुद्धि दे ईश्वर। जंग साहब के बाद भी जंग जारी रहेंगी क्या?