दुराचार प्रकरणः भाजपा से निष्कासित हुए पूर्व वित्तमंत्री राघवजी

0

अपने नौकर के कथित यौन शोषण के आरोप में मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री का पद गंवाने के आज तीसरे दिन राघवजी को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश ईकाई ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

पार्टी मुख्यालय पर आज शाम आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने राघवजी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्…

दुराचार प्रकरणः भाजपा से निष्कासित हुए पूर्व वित्तमंत्री राघवजी

अपने नौकर के कथित यौन शोषण के आरोप में मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री का पद गंवाने के आज तीसरे दिन राघवजी को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश ईकाई ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

पार्टी मुख्यालय पर आज शाम आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने राघवजी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें :राघवजी: लेकर पिछले तीन दिनों में जो भी घटनाक्रम हुआ, उसकी समीक्षा के बाद पार्टी ने यह निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में निर्णय एवं विचार-विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा, कैलाश जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, वरिष्ठ नेता अनिल माधव दवे एवं वह स्वयं मौजूद थे।

राघवजी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का निर्णय उस समय सामने आया है, जब कल सोमवार से यहां राज्य विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है तथा प्रदेश में चार माह बाद नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है।

एक सवाल के जवाब में तोमर ने कहा कि यौन शोषण मामले में राघवजी को लेकर प्रथमदृष्टया जो परिस्थितियां सामने आई हैं, उसे ध्यान में रखकर पार्टी ने यह निर्णय लिया है। पुलिस जांच में जो भी छनकर आएगा, उसके निष्कर्ष पर पार्टी तब विचार करेगी।

पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन पर भी जबलपुर की एक महिला द्वारा हलफनामा दायर कर यौन शोषण करने का आरोप लगाने के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह हलफनामा फरवरी 2011 का है और जांच में साबित हो चुका है कि मामला गलत था।

यह पूछने पर राज्य मानव अधिकार आयोग ने हाल ही में एक बार फिर जबलपुर पुलिस को निर्देश देकर महिला की प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

व्हिसिल ब्लोअर का काम करने वाले पार्टी के नेता शिवशंकर पटेरिया को भाजपा ने क्यांे निलंबित किया गया है, इस सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष तोमर ने कहा कि हम सब पार्टी के माध्यम से जनसेवा का काम करते हैं, हमारा काम सीडी बनाना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता एवं राज्य वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष पटेरिया ने कल मीडिया के सामने आकर दावा किया था कि अपने नौकर का यौन शोषण करने वाले राघवजी की कथित सीडी उन्होंने ही तैयार कराई थी, जिसके बाद पार्टी ने कल ही उन्हें प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया था।

पूर्व वित्त मंत्री राघवजी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करते हुए उन्हें कैसा महसूस हो रहा है, इस प्रश्न पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि उन्हें कतई अच्छा नहीं लग रहा है, बहुत भारी मन से हमने यह दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय लिया है।

दूसरी ओर, भोपाल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक :डीआईजी: डी श्रीनिवास वर्मा ने भाषा को बताया कि हबीबगंज थाना पुलिस ने फरियादी राजकुमार दांगी के बयान दर्ज करने के बाद आज शाम राघवजी के खिलाफ संबंधित आपराधिक धाराओं में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर ली है।

वहीं, विदिशा में राघवजी ने आज अपना 79वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। विदिशा के परिणय गार्डन में राघवजी की पत्नी हीराबेन एवं पुत्री ज्योति शाह तथा अन्य पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया, लेकिन इस अवसर पर जिले के पार्टी विधायकों एवं जिला पदाधिकारियों ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी।

इस मौके पर राघवजी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, मैं आप सब तथा क्षेत्र की जनता के सहयोग से इससे भी बड़ी विपत्ति से निपट सकता हूं। यह मेरे खिलाफ षड़यंत्र है, मैं इससे साफ निकलकर आउंगा। मैं राजकुमार दांगी के परिवार को पहचानता नहीं हूं। विपक्ष के नेता अजय सिंह राहुल के साथ राजकुमार के होने से साफ है कि वह कांग्रेस का मोहरा है और पार्टी से निलंबित नेता शिवशंकर पटेरिया भी कांग्रेस से मिले हुए हैं।

राघवजी के जन्मदिन समारोह में पार्टी कार्यकर्ता विदिशा का एक खिवैया, राघव भैया राघव भैया और जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा जैसे नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष बाबूलाल ताम्रकार, पूर्व संसदीय सचिव अजय सिंह रघुवंशी एवं पूर्व विधायक प्रेमनारायण शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे।