देशवासियों से की मन की बात कही प्रधानमंत्री मोदी ने

0

इमालवा – नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरे के पावन पर्व पर रेडियो के जरिए आम जनता से अपने मन की बात की। रेडियों पर ‘मन की बात’ नाम के कार्यक्रम का आगाज करते हुए मोदी ने जनता को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में सरकार की वेबसाइट पर आए लोगों के सुझावों पर बात की, लोगों के सुझावों की खूब सराहना की और जनता को स्वच्छता और स्वदेशी की सीख भी दी।

ऑल इंडिया रेडियो के कुल 413 स्टशेनों ने पीएम के कार्यक्रम को प्रसारित किया। पीएम के भाषण का 24 भारतीय भाषाओं में अनुवाद भी हुआ। मोदी ने रेडियो पर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह नियमित तौर पर लोगों से संचार के इस माध्यम से मुखातिब होते रहेंगे।

मोदी ने इसके लिए दिन भी बताया और कहा कि वह रविवार को रेडियो के जरिये लोगों तक अपनी बात रखेंगे और इसके लिए 11 बजे का समय भी निर्धारित किया। प्रधानमंत्री ने रेडियो पर देशवासियों को संबोधित करते हुए उनसे गंदगी पर विजय पाने और स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने की अपील की।

मोदी ने कहा, इस विजयादशमी हम हमारे आसपास की गंदगियों को साफ करें। हम गंदगी को साफ करने का संकल्प लें। हमने गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की और मैं चाहता हूं कि आप सभी इस अभियान से जुड़ें।

प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब परिवारों की मदद के लिए देशवासियों से खादी के उत्पाद खरीदने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर हम खादी की कोई एक चीज भी खरीदते हैं, यह चादर, रूमाल या कुछ भी हो सकता है, तो इससे गरीब परिवार के घर में दिया जलने में मदद मिलेगी।