सोमवार को हुए आंतकी हमले के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज दो दिन के दौरे पर श्रीनगर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोडऩे वाले रेल खंड का उद्घाटन करेंगे।
साथ ही पहली रेलगाड़ी को संयुक्त रूप हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री श्रीनगर में एक प्रतिनिधिमंडल से म…
सोमवार को हुए आंतकी हमले के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज दो दिन के दौरे पर श्रीनगर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोडऩे वाले रेल खंड का उद्घाटन करेंगे।
साथ ही पहली रेलगाड़ी को संयुक्त रूप हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री श्रीनगर में एक प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे और 26 जून को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में 850 मेगावाट की रैटल पनबिजली परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इस दौरान राज्य पुनर्निर्माण पैकेज के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की जाएगी। अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री कश्मीर के क्रांतिकारी कवि महजूर पर श्रीनगर में डाक टिकट भी जारी करेंगे।
कश्मीर घाटी को रेल के ज़रिये देश के बाकी हिस्से से जोडने का इंतज़ार अर्से से इंतज़ार ख़त्म हुआ। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज इस रेलखंड का उद्घाटन करेंगे। 18 किलोमीटर लम्बी रेलखंड जम्मू के बनिहाल और कश्मीर के काजीगुंड को जोड़ती है। इसके निर्माण पर 1,691 करोड़ रूपये की लागत आयी है जो कश्मीर घाटी में उम्मीद की नई सुबह लेकर आई है।